बागबेड़ा कॉलोनी में तीसरे दिन भी पानी की किल्लत, टैंकर से की जा रही आपूर्ति…

खबर को शेयर करें
1000201243

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में लगातार तीसरे दिन को भी जलापूर्ति ठप रही जिससे करीब 1140 क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी नहीं मिलने से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।

इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएचईडी विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार से बात की और जल्द से जल्द मोटर की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है।

पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के पंप हाउस से खराब मोटर को खोलकर आदित्यपुर के एक वर्कशॉप में मरम्मत के लिए भेजा गया है। रविवार शाम तक मोटर की मरम्मत पूरी नहीं हो सकी थी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार की शाम तक मोटर को दोबारा इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

इस बीच पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पहल करते हुए निजी टैंकरों से लोगों को नि:शुल्क पानी उपलब्ध कराया है।