मानगो पुल पर ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी राहत, डीसी ने ठोस कदम उठाने की बात कही…

खबर को शेयर करें
1000201242

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो पुल पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम और इससे हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है। हाल ही में डुमरिया की एक गर्भवती महिला जाम में फंस गई थी जिससे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण नवजात की मौत हो गई थी।

इस दर्दनाक घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया।पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मानगो पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्द ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीक ऑवर (सुबह और शाम) के समय ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी और पुल व उसके आसपास अवैध रूप से खड़े वाहनों खासकर बसों और अन्य व्यावसायिक गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे वाहनों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।डीसी ने बताया कि साकची-मानगो के बीच बन रहे नए फ्लाईओवर के कारण ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया है ऐसे में कम जगह में ट्रैफिक को नियंत्रित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।इस मामले को लेकर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मानगो पुल पर ट्रैफिक जाम के कारण लगातार जान-माल का नुकसान हो रहा है। यह समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है।

सांसद ने डीसी, SSP, City SP, SDO, Traffic DSP, DTO, MVA और बस मालिकों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक इच्छाशक्ति हो तो यह व्यवस्था एक दिन में सुधारी जा सकती है। सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रैफिक पुलिस को सक्रिय और शालीन बनाकर सख्ती से नियमों का पालन करवाया जाए। नियम तोड़ने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूल किया जाए तभी इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है।

प्रशासन ने अब इस दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही है जिससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मानगो पुल पर जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।