रविवार शाम चांडिल डैम में डूबे अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र का शव सोमवार सुबह बरामद…

खबर को शेयर करें
1000201146

Jharkhand/सरायकेला-खरसावां : रविवार शाम चांडिल डैम में डूबे अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के 21 वर्षीय छात्र मोहम्मद साहिल का शव सोमवार सुबह पुलिस और गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया। साहिल कपाली स्थित अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के सेकंड सेमेस्टर का छात्र था। वह दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। नहाने के दौरान वह मछली पालन वाले हिस्से में एक तैरती प्लास्टिक प्लेट पर चढ़ गया जहां संतुलन बिगड़ने से वह पानी में गिरा और डूब गया।

IMG 20250616 125626

चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी रविवार रात करीब 9:30 बजे मिली थी। रात में तलाश की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। फिर सोमवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और गोताखोरों की मदद से करीब 5 से 6 फीट गहराई से साहिल का शव बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि डैम या तालाब जैसी जगहों पर जाते समय सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

1000201165

वहीं साहिल के दोस्त मोहम्मद कैफ ने बताया कि वे नौ लोग डैम गए थे जिनमें से सात लोग पानी में उतरे थे। सब मस्ती कर रहे थे लेकिन कब और कैसे साहिल डूब गया यह किसी को पता नहीं चला। जब वह दिखाई नहीं दिया तो सभी घबरा गए और डर के कारण अपने लॉज लौट आए।

1000201149

सभी छात्र अलग-अलग जिलों जैसे रामगढ़, रांची और धनबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन नौ छात्रों में से तीन छात्र अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे।