चांडिल डैम में डूबा अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का 20 वर्षीय छात्र, तलाश जारी…

खबर को शेयर करें
1000200989

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली स्थित अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक छात्र रविवार शाम चांडिल डैम में नहाने के दौरान डूब गया। छात्र की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद शाहिल के रूप में हुई है जो अपने आठ दोस्तों के साथ डैम में गया था। सभी छात्र अलग-अलग जिलें रामगढ़, रांची और धनबाद के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सभी दोस्त डैम पर मस्ती के मूड में पहुंचे थे। नहाते समय कुछ छात्र मछली पालन क्षेत्र की ओर चले गए। इसी दौरान मोहम्मद शाहिल एक प्लास्टिक की तैरती प्लेट पर खड़ा था जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिरकर डूब गया।

घटना के बाद अन्य छात्र घबरा गए और सीधे अपने लॉज लौट आए। देर रात वे हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। फिलहाल छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है और खोजबीन जारी है।