नशे और रैश ड्राइविंग रोकने के लिए जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस ने छेड़ा अभियान!! माउथ एनालाइजर के साथ की जा रही है कड़ी जांच…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में नशे की हालत में रैश ड्राइविंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे शहरवासियों की चिंता भी बढ़ी है। बीते कुछ दिनों में ऐसे कई हादसों में युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ताजा मामला रविवार रात बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए पेड़ से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अब शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर माउथ एनालाइजर से जांच की जा रही है। रविवार रात गोलमुरी चौक पर ट्रैफिक प्रभारी भूषण कुमार की टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाई गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई हुई।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले कई लोगों को पकड़ा गया। इनसे मौके पर ही ₹500 से ₹10,000 तक का जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगातार अभियान चलेगा। अगर कोई बार-बार नियम तोड़ता है तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और गाड़ी भी जब्त हो सकती है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नशे में गाड़ी न चलाएं। अभिभावकों से भी कहा गया है कि वे बच्चों को गाड़ी देने से पहले उनकी हालत जरूर जांच लें।

