एक बार फिर एयर इंडिया एक्सप्रेस की लापरवाही! कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों की सांसें अटकीं, अहमदाबाद हादसे के बाद फिर उठा भरोसे का सवाल…

खबर को शेयर करें
1000200930

Azad Reporter desk: अभी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तस्वीरें लोगों के ज़ेहन से मिटी भी नहीं थीं कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एक और डरावनी ख़बर की वजह बन गई। रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट IX 1511 अचानक टेकऑफ से पहले ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। फ्लाइट को रनवे पर ही रोकना पड़ा और करीब एक घंटे तक यात्री दहशत में वहीं बैठे रहे।

आपको ये भी बता दें कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद सोशल मीडिया पर फेमस इन्फ्लुएंसर मृणाल मोदक ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने इसी फ्लाइट से सफर किया था। उस दौरान भी प्लेन की हालत बेहद खराब थी। उन्होंने उस खराबी को रिकॉर्ड कर सबूत के तौर पर शेयर भी किया था।

अब सवाल उठता है इसका जिम्मेदार कौन होगा? जब Air India जैसी बड़ी और फेमस एयरलाइन जिसे आप गूगल पर सर्च करेंगे तो उसकी लंबी उपलब्धियां दिखेंगी वो इतनी भारी लापरवाही कैसे कर सकती है?

ये पहली बार नहीं है। अहमदाबाद हादसे से ठीक पहले रात में भी फ्लाइट में दिक्कत आई थी फिर भी उसे उड़ाया गया और हादसा हुआ। अगले ही दिन एक और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और अब फिर ये नई परेशानी!

क्या एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी तकनीकी टीम की लापरवाही से देश के हज़ारों यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही है? अहमदाबाद की दर्दनाक घटना के बाद अब कोलकाता की ये खबर लोगों का भरोसा और भी तोड़ रही है।