एक के बाद एक हादसा!!! पुणे में पुराना पुल टूटा, 6 की मौत, लगभग 15 अन्य लोगों के बहने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Azad Reporter desk: पुणे के तलेगांव इलाके में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक तेज बहाव में टूट गया। हादसे के वक्त पुल पर मौजूद कई लोग नदी में गिर गए। अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि लगभग 15 अन्य लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह पुल पहले से ही जर्जर हालत में था और कुछ समय से इस पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक भी लगी थी। लेकिन रविवार को भारी बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पुल पर जमा हो गए।

इसी दौरान तेज बहाव के कारण पुल का एक हिस्सा टूट गया और लोग नदी में समा गए।
स्थानीय पुलिस प्रशासन और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
मौके पर 15 एंबुलेंस तैनात की गई हैं और लापता लोगों की तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी और पुल के आसपास न जाएं और किसी भी तरह की अफवाह से बचें।

