जमशेदपुर में अब सिर्फ इन 10 कॉलेजों में मिलेगा इंटर में एडमिशन, बाकी सभी कॉलेजों में बंद हुई पढ़ाई…

खबर को शेयर करें
1000200683

Jamshedpur news: झारखंड सरकार ने राज्य के डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं कराई जाएगी। यह आदेश मानव संसाधन विकास विभाग और उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किया गया है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किया गया है।

पूर्वी सिंहभूम जिले में अब केवल 10 कॉलेजों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए मान्यता दी गई है। इन कॉलेजों में छात्र इंटर में एडमिशन ले सकते हैं—

1. Karim City College

2. Graduate College (women)

3. Co-operative College

4. Jamshedpur Workers College

5. ABM College

6. Ghatshila College

7. Shyam Prasad Mukherjee College

8. Dr. NN College (Dambardiha)

9. Rajnagar Inter College

10. Raju Inter College (Potka)

वहीं, Women’s College, Geugut College, HM College, LBSM College और Kolhan University से जुड़े कई अन्य कॉलेजों में अब इंटर की पढ़ाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इन संस्थानों में अब केवल स्नातक और उससे ऊपर की शिक्षा ही दी जाएगी।

सरकार ने जिन कॉलेजों को इंटर की पढ़ाई के लिए चुना है उन्हें स्टाफ और अन्य संसाधनों की सुविधा भी दी जा रही है ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके।इन इंटर कॉलेजों में सीटें सीमित हैं। इसलिए एडमिशन मेरिट और कट-ऑफ के आधार पर ही दिया जाएगा।

सरकार ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस कॉलेज में वे आवेदन करना चाहते हैं वहां इंटर की पढ़ाई जारी है या नहीं। यह कदम राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।