MGM अस्पताल की सभी ओपीडी सेवाएं पुराने भवन से बंद, 16 जून से नए अस्पताल परिसर में शुरू होंगी…

Jamshedpur news:जमशेदपुर के साकची स्थित पुराने MGM अस्पताल भवन में अब कोई भी ओपीडी सेवा संचालित नहीं होगी। शनिवार को अस्पताल प्रशासन ने शिशु रोग विभाग की ओपीडी भी बंद कर दी जिसके बाद सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं अब नए अस्पताल भवन में शिफ्ट कर दी गई हैं। यह नई व्यवस्था 16 जून सोमवार से लागू होगी।
हालांकि इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह पुराने अस्पताल भवन में ही मिलती रहेंगी। शिशु रोग, गायनिक, सामान्य इमरजेंसी और आईसीयू जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं पुराने अस्पताल में ही जारी रहेंगी। इन सेवाओं के लिए 24 घंटे इमरजेंसी काउंटर चालू रहेगा जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अस्पताल प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि पुराने भवन में स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी बंद कर दिया गया है। अब पंजीकरण की सुविधा भी नए अस्पताल परिसर में ही उपलब्ध होगी।
शनिवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से शिशु रोग विभाग के पास एक सूचना पत्र चिपकाया गया जिसमें स्पष्ट किया गया है कि सभी ओपीडी सेवाएं अब नए भवन में ही संचालित होंगी। यह कदम मरीजों की सुविधा और किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति से बचने के लिए उठाया गया है।

