IND vs NZ: 2026 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होंगे 8 मुकाबले, BCCI ने जारी किया शेड्यूल…

Azad Reporter desk: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज़ का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह सीरीज़ जनवरी 2026 में भारत में खेली जाएगी जिसमें कुल 8 मुकाबले होंगे 3 वनडे (ODI) और 5 टी20 (T20I) मैच।यह सभी मैच भारत के अलग-अलग शहरों में 11 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के बीच खेले जाएंगे। वनडे मैचों की शुरुआत बड़ौदा से होगी जबकि आखिरी टी20 मुकाबला त्रिवेंद्रम में होगा।
वनडे मैच—
•11 जनवरी (रविवार) – पहला ODI – बड़ौदा
•14 जनवरी (बुधवार) – दूसरा ODI – राजकोट
•18 जनवरी (रविवार) – तीसरा ODI – इंदौरटी20 मैच—
•21 जनवरी (बुधवार) – पहला T20I – नागपुर
•23 जनवरी (शुक्रवार) – दूसरा T20I – रायपुर
•25 जनवरी (रविवार) – तीसरा T20I – गुवाहाटी
•28 जनवरी (बुधवार) – चौथा T20I – विशाखापट्टनम
•31 जनवरी (शनिवार) – पांचवां T20I – त्रिवेंद्रम
वनडे सीरीज़ 50 ओवर के वर्ल्ड कप की तैयारी का अच्छा मौका होगी। T20 सीरीज़ साल 2026 के T20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के चयन को लेकर अहम मानी जा रही है। रायपुर और गुवाहाटी जैसे नए मैदानों पर मैच होने से फैंस के लिए भी यह अनुभव खास रहेगा।
T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं। ODI टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है क्योंकि उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है लेकिन वनडे खेलना जारी रखा है।
हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने थे जिसमें भारत ने जीत दर्ज कर 12 साल बाद यह खिताब जीता था।