जमशेदपुर के खासमहल में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल को 350 बेड का किया जाएगा…

खबर को शेयर करें
1000200673

Jamshedpur news: जमशेदपुर के खासमहल इलाके में एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। यह कॉलेज सदर अस्पताल के पास 25 एकड़ ज़मीन में बनेगा। इसके लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के पीछे की जगह को देखा और अस्पताल परिसर में बन रहे 100 बेड के प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल की भी समीक्षा की। उन्होंने इस अस्पताल को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को जल्द से जल्द इलाज की सुविधा मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग की योजना के अनुसार सदर अस्पताल को 350 बेड का बनाया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में ब्लड बैंक, आईसीयू, डायलिसिस सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाएं मानकों के अनुरूप होंगी।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल को मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस पहल से खासमहल और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।