सुबह-सुबह बड़ा हादसा!! उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश सात लोगों की हो गई मौत,बुरी तरह जल गए शव…

खबर को शेयर करें
1000200467

Azad Reporter desk: चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 23 महीने की एक बच्ची और पायलट भी शामिल हैं।

यह हादसा रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क के जंगल में गिरा। हादसे के समय मौसम खराब बताया जा रहा है जो हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

हेलिकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने की है। घटना की जानकारी सबसे पहले गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने दी थी।

हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन हेलिकॉप्टर में सवार कोई भी यात्री जीवित नहीं बच पाया। इस दुखद घटना के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलिकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।