टाटानगर रेलवे स्टेशन में अब बनेगा चौबीस घंटे चालू इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन…

खबर को शेयर करें
1000200263

Jamshedpur news: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास अब इलेक्ट्रिक कार चालकों को राहत मिलने वाली है। रेलवे द्वारा टाटानगर रेल क्षेत्र में चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आधुनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा जहां निर्धारित शुल्क के साथ वाहन चालकों को 24 घंटे चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना के तहत शनिवार को विभिन्न विभागों के सुपरवाइजर स्थल का निरीक्षण करेंगे और उपयुक्त स्थान का चयन करेंगे।

सूत्रों के अनुसार वर्ष 2023 में भी स्टेशन चौक पर चार्जिंग प्वाइंट की स्थापना की योजना बनाई गई थी लेकिन वह सफल नहीं हो सकी थी। अब आरवीएनएल के प्रयासों से योजना को दोबारा मूर्त रूप दिया जा रहा है। वर्तमान में जमशेदपुर के कुछ क्षेत्रों में ईवी चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं लेकिन टाटानगर जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यह सुविधा अब तक नहीं थी।