दक्षिण पूर्व रेलवे का ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव!!!16 से 22 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट और स्टॉप बदले…

Jamshedpur news: रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन में चल रहे विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन 16 जून से 22 जून तक लागू रहेगा और खासकर टाटानगर सहित आसपास के स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को इसका सीधा असर झेलना पड़ेगा।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं कुछ आंशिक रूप से अपनी यात्रा पूरी करेंगी और कुछ के रूट में भी बदलाव किया गया है। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द—
•आसनसोल-आद्रा के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को 16 जून से 22 जून तक पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।
•झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू पैसेंजर ट्रेन 16 और 18 जून को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव—
•आसनसोल-बाराभूम के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन अब 16 से 22 जून के बीच आद्रा तक ही जाएगी यानी बाराभूम नहीं जाएगी।
•भोजुडीह-चंद्रपुरा मेमू ट्रेन 20 और 22 जून को महुदा तक ही चलेगी यानी चंद्रपुरा नहीं जाएगी।
इसी बीच टाटानगर स्टेशन पर तेजी से विकास कार्य जारी है। प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है नई इमारतों और यात्री सुविधाओं का निर्माण हो रहा है। स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने का भी अभियान चल रहा है। रेलवे का उद्देश्य टाटानगर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करना है ताकि यहां से वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों का संचालन सुगमता से हो सके।

