जमशेदपुर डीसी की शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक, स्कूलों की गुणवत्ता सुधार पर दिया ज़ोर…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों और आवासीय स्कूलों में 100% नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इन स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया।
उपायुक्त ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुछ शहरी स्कूलों के खराब प्रदर्शन पर चिंता जताई और ऐसे स्कूलों की गुणवत्ता की समीक्षा करने को कहा। साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों की विशेष तैयारी कराने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से ई-विद्या वाहिनी ऐप में उपस्थिति दर्ज करें और उन्हें गैर-शैक्षणिक कार्यों में न लगाया जाए। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रोत्साहित करने की बात भी कही ताकि वे नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं में सफल हो सकें।मध्यान्ह भोजन योजना पर भी चर्चा हुई जिसमें छात्रों को मेन्यू के अनुसार भोजन, अंडा और फल देने की बात कही गई। स्कूलों में साफ-सुथरा किचन, स्टोर, पेयजल और शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही रसोइयों को सरकारी योजनाओं और पेंशन से जोड़ने की बात भी कही गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी छात्रों की हर महीने आंख, कान, पोषण, ऊंचाई और वजन की नियमित स्वास्थ्य जांच हो और उसका रिकॉर्ड रखा जाए।उन्होंने स्कूलों की आधारभूत संरचना पर भी ध्यान देने को कहा। निर्माणाधीन, जर्जर या अनुपयोगी भवनों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया।
साथ ही स्कूलों में संचालित पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, लैंग्वेज लैब, साइंस लैब, स्टेम लैब जैसी सुविधाओं की जानकारी मांगी और इनके बेहतर उपयोग पर ज़ोर दिया।

