सरायकेला के मैदान में मिला अधेड़ का शव, परिजनों को हत्या की आशंका…
सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुधा पंचायत अंतर्गत स्वरूपडीह स्थित फुटबॉल मैदान में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 53 वर्षीय सुरेश महतो के रूप में हुई है, जो श्री हरी एंटरप्राइजेज नामक कंपनी में मजदूरी करते थे और परिवार के साथ स्वरूपडीह गांव में किराए के मकान में रहते थे।शव की जानकारी सबसे पहले उसी कंपनी में काम करने वाले संजय दास और राजू महतो ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार वालों का कहना है कि सुरेश महतो शराब के आदी थे और बीते दो दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे।
गुरुवार को भी शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचे थे, जहां कंपनी प्रबंधन ने उन्हें लौटा दिया। इसके बाद उनके दो साथी संजय दास और राजू महतो उन्हें घर छोड़ने निकले, लेकिन सुरेश ने अकेले जाने की बात कहकर उन्हें मना कर दिया।अगली सुबह सुरेश महतो का शव मैदान में मिला। मृतक के पुत्र ने संजय दास और राजू महतो पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।