भागलपुर में दोहरी हत्या से सनसनी, नशे और पड़ोसी विवाद में गई दो युवकों की जान
भागलपुर : सोमवार की रात भागलपुर जिले में दो अलग-अलग हत्याओं की वारदातों ने दहशत फैला दी। पहली घटना नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव की है, जहां साजन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस के मुताबिक, देर रात बजरंगबली मंदिर के पीछे चिमनी भट्ठा के पास कुछ युवक नशा कर रहे थे। इसी दौरान आपसी विवाद में दो गोलियां चलीं और साजन गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि साजन नशे की लत में बुरी तरह फंसा हुआ था। घटना की सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर और एसडीपीओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
दूसरी घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरे आलमपुर में हुई। यहां मोहम्मद सद्दाम का अपने पड़ोसी से विवाद हो गया। बहस के दौरान आरोपी ने मवेशी काटने वाले चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सद्दाम का भाई कोनैन भी गंभीर रूप से घायल हो गया।सद्दाम को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद सालेम, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया है।इन दो हत्याओं ने भागलपुर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।