बिहार में ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को दो साल तक 1000 रुपये मासिक भत्ता…
Azad reporter desk: बिहार सरकार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को आर्थिक सहारा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 20 से 25 वर्ष की आयु के वे युवक-युवतियां जिन्होंने स्नातक (कला, विज्ञान या वाणिज्य) की पढ़ाई पूरी कर ली है और वर्तमान में नौकरी या रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें हर महीने 1000 रुपये भत्ता दिया जाएगा। यह सुविधा अधिकतम दो साल तक मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता रही है।
उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है और सरकारी व निजी क्षेत्रों में नए अवसर तैयार किए जाएंगे।यह योजना मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) के तहत लागू है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को हुई थी। पहले इसका लाभ केवल इंटर पास बेरोजगार युवाओं को मिलता था, लेकिन अब इसमें ग्रेजुएट युवाओं को भी शामिल कर लिया गया है। योजना के अंतर्गत सिर्फ आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि भाषा, कंप्यूटर और संवाद कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि लाभार्थी भविष्य में बेहतर रोजगार पा सकें।अब तक करीब 7.61 लाख बेरोजगार युवाओं को इस योजना से मदद मिल चुकी है। सरकार का मानना है कि स्नातक पास युवाओं को जोड़ने से इसका दायरा और प्रभाव और भी बढ़ेगा।


