bihar road accident news 585x306 1

रोहतास में डंपर-ऑटो की टक्कर, दो की मौ’त…

खबर को शेयर करें

Bihar: जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वेदा नहर के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार डंपर और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

मृतकों की पहचान ऑटो चालक भोला पासवान (निवासी – मोर सराय, शिवसागर) और यात्री संतोष कुमार (निवासी – नायकपुर, चेनारी) के रूप में हुई है। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

मौके पर पहुंचे सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया और बताया कि मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उधर हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।