nitish kumar 1 585x306 1
|

नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग तेज, बीजेपी विधायक ने रखा प्रस्ताव

खबर को शेयर करें

पटना: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश की सियासत में हलचल बढ़ गई है। इसी क्रम में बिहार से एक अहम राजनीतिक मांग सामने आई है। राज्य में सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी पार्टी बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा है।बछौल ने कहा कि नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक अनुभव देश के काम आ सकता है।

वे बीते दो दशकों से बिहार की सेवा कर रहे हैं और लोकतंत्र की मर्यादा को भली-भांति निभाना जानते हैं। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं तो वे न सिर्फ संसद की गरिमा को और ऊंचा करेंगे बल्कि सभी सांसदों को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।बीजेपी विधायक की इस मांग से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। खास बात यह है कि यह प्रस्ताव खुद जेडीयू की ओर से नहीं, बल्कि उसकी सहयोगी पार्टी की तरफ से आया है। हालांकि, जेडीयू की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।इस बीच, विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने वोटर लिस्ट समीक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों का आरोप है कि मतदाता निरीक्षण के नाम पर सरकार राजनीतिक फायदे के लिए सूची में छेड़छाड़ कर रही है।

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब देश भर में नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम उछलना राज्य की राजनीति में बड़ा संकेत माना जा रहा है।