1000303951

Bihar: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा!! ट्रेन की चपेट में आकर दो सगी बहनों की मौत…

खबर को शेयर करें
1000303951

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भगवानपुर ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों बहनें अलग-अलग बैंकों में पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) के पद पर कार्यरत थीं।

मृतकों की पहचान दानापुर शांति नगर मोहल्ला निवासी शंकर शाह की पुत्री स्वाति शाह और सरूचि शाह के रूप में हुई है। बड़ी बहन स्वाति केनरा बैंक में जबकि छोटी बहन सरूचि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में कार्यरत थीं। जानकारी के मुताबिक स्वाति की शादी इसी साल फरवरी में मधुबनी जिले के अन्नपुरा निवासी पीयूष कुमार झा से हुई थी। पीयूष झा दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, सरूचि अविवाहित थीं।

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों बहनें ट्रेन से उतर रही थीं तभी हादसा हुआ। दोनों ओर से ट्रेन आने के कारण वे बच नहीं सकीं। घटनास्थल से उनका बैग, टिफिन, चप्पल और अन्य सामान बरामद हुआ है। हादसे में एक बहन का पैर कट गया जबकि दूसरी का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। जीआरपी और सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।