1000304115

Bihar: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन…

खबर को शेयर करें
1000304115

बिहार के गया जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण 22 साल के झींगुर कुमार की मौत हो गई। मृतक मजदूरी करता था। घटना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने अबगिला के पास गयाजी-नवादा मार्ग पर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग की। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिखर गांव का है।

मृतक की मां सुमंती देवी ने बताया कि झींगुर का हाथ चौकी से गिरने से टूट गया था। झोलाछाप डॉक्टर एजाज ने बिना एक्स-रे कराए प्लास्टर चढ़ा दिया और दो इंजेक्शन लगाए। प्लास्टर इतना टाइट था कि हाथ की नस दब गई और हाथ सूजने लगा। बाद में जब उसे दूसरे डॉक्टर के पास ले जाया गया तो पता चला कि नस फट गई थी। प्लास्टर काटते समय झींगुर की मौत हो गई।

मौत की खबर फैलते ही डॉक्टर एजाज अपने क्लिनिक से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को क्लिनिक के बाहर रखकर नारेबाजी की। मुफस्सिल थाना प्रभारी एसके द्विवेदी ने मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर परिजनों से लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू की और दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।