Bihar: CM नीतीश ने महिलाओं के लिए 80 नई पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी, शुरू हुई ई-टिकटिंग सुविधा…

Azad Reporter desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस सेवा के दूसरे चरण में 80 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा महिलाओं की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगी। इस मौके पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
पहले चरण में मई 2025 में 20 बसें शुरू की गई थीं जिनमें से 8 बसें पटना में चल रही हैं। अब दूसरे चरण में 80 नई बसों के जुड़ने से पिंक बसों की संख्या 100 हो गई है। ये बसें पटना के गांधी मैदान, दानापुर स्टेशन, एम्स, नेहरू पथ, एम्स रोड और सगुना मोड़ जैसे व्यस्त रूटों पर चलेंगी। बसें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक दो पालियों में चलती हैं।
महिलाओं के लिए खास सुविधाएं
•22 आरामदायक सीटें और सीट बेल्ट
•CCTV कैमरे और GPS ट्रैकिंग
•आपात स्थिति के लिए पैनिक बटन
•मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
•सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और प्राथमिक उपचार किट
•किफायती किराया (6 रुपये से 25 रुपये) और मासिक पास (छात्रा 400 रुपये, कामकाजी महिला 550 रुपये)
•इन बसों में महिला कंडक्टर तैनात हैं जबकि ड्राइवर फिलहाल पुरुष हैं। सरकार जल्द महिला ड्राइवरों की नियुक्ति करेगी।
सीएम नीतीश ने BSTC की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा भी शुरू की। अब यात्री ‘Chalo’ ऐप के जरिए बस की रियल-टाइम लोकेशन देख सकते हैं और डिजिटल टिकट या मासिक पास ले सकते हैं। सभी बसें सीएनजी से चलती हैं और स्पीड गवर्नर से लैस हैं।
CM नीतीश कुमार ने कहा कि पिंक बस सेवा और ई-टिकटिंग महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने का बड़ा कदम है। भविष्य में इस सेवा का दायरा और बढ़ाया जाएगा।

