IMG 20250901 WA0058

चोरों का विरोध करने पर वृद्धा की हत्या, गांव में दहशत का माहौल…

खबर को शेयर करें

देवघर: देवघर जिले के फतेपुर गांव में गुरुवार देर रात हुई वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। 81 वर्षीय कमली देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने घर में घुसे चोरों का विरोध किया।पुलिस के अनुसार, कमली देवी घर के बाहरी कमरे में सो रही थीं। सुबह परिवार ने मुख्य दरवाजा टूटा देखा और घर का सामान बिखरा पाया।

अलमारी और बॉक्स खाली थे, जिससे साफ हो गया कि चोरों ने कीमती सामान लूट लिया है। इसी दौरान बाहरी कमरे में खून से लथपथ कमली देवी को देखकर परिजन दहशत में आ गए।उनके पौत्र संदीप कुमार रावत ने बताया कि उस समय दादी की सांसें चल रही थीं। उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उपलब्ध न होने पर देवघर सदर अस्पताल पहुंचाना पड़ा। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों का कहना है कि चोर करीब चार लाख रुपये मूल्य के गहने और नकदी ले गए।

विरोध करने पर उन्होंने किसी भारी वस्तु से कमली देवी के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही रिखिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।