NIA Officer Loot Incident 585x306 1
|

दिल्ली में IPS अधिकारी से दिनदहाड़े लूट, 95 हजार का लैपटॉप गायब…

खबर को शेयर करें

Azad Reporter Desk: दिल्ली में शुक्रवार को झारखंड कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से बुराड़ी फ्लाईओवर के पास दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। हमलावर करीब 95 हजार रुपये नकद और एक लैपटॉप लेकर फरार हो गए। मामला राजधानी की सड़कों पर अपराधियों के बेखौफ होने का संकेत देता है।घटना उस वक्त घटी जब अधिकारी अपनी कार से ड्राइवर के साथ लौट रहे थे।

बुराड़ी फ्लाईओवर के पास बाइक सवार एक युवक ने इशारा कर कहा कि गाड़ी से कुछ लीक हो रहा है। जैसे ही अधिकारी गाड़ी से बाहर निकलकर देखने लगे, पीछे से आए दो अन्य युवक दरवाजा खोलकर ब्रीफकेस लेकर भाग निकले।जब अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। कुछ ही मिनटों में एक बाइक दोबारा लौटी और ब्रीफकेस डिवाइडर के पास फेंक कर फरार हो गई। ब्रीफकेस से नकदी गायब थी, जबकि लैपटॉप बरामद हो गया।घटना के बाद अधिकारी को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और अगले दिन दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर शक ठक-ठक गैंग पर जताया जा रहा है, जो इस तरह की वारदातों के लिए कुख्यात है।ठक-ठक गैंग आमतौर पर वाहन चालकों को किसी बहाने से रोकता है और मौका देखकर कीमती सामान पार कर देता है। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में कई बार सक्रिय रह चुका है।राजधानी में हुई इस घटना ने पुलिस की सतर्कता और सड़क सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब एक वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों के हालात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।