117292736

सैफ अली खान पर इसी चाकू से हुआ था हमला, देखें तस्वीर

खबर को शेयर करें

Azad reporter news desk: गुरुवार की रात सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर उन पर हमला किया था। हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार वार किया था, जिसमें एक्टर को गंभीर चोटें आई थीं। अब इस हमले को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू की तस्वीर सामने आई है।लीलावती अस्पताल प्रशासन ने चाकू की तस्वीर जारी की है, जिसमें चाकू का आगे का हिस्सा दिखाई दे रहा है।

IMG 20250117 144225

यह चाकू सैफ अली खान के शरीर से निकाला गया था, जब वे हमले के बाद अस्पताल पहुंचे थे।हमलावर ने सैफ अली खान की पीठ में चाकू घोंपा था, जो उनकी रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिलीमीटर की दूरी पर फंसा था। यदि चाकू थोड़ा और आगे बढ़ जाता, तो सैफ अली खान की जान को खतरा हो सकता था।सैफ अली खान की मेड अरियामा ने हमले के बारे में बताया कि हमलावर ने उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की थी। अरियामा ने बताया कि हमलावर ने सैफ अली खान पर अचानक हमला किया था और उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।सैफ अली खान के हमले के बाद, उनके परिवार और प्रशंसकों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। सैफ अली खान की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि हमलावर उनके घर में आसानी से घुस गया था।