19
|

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से हुआ गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

Azad reporter news desk: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के एक संदेही गुनहगार को आरपीएफ छत्तीसगढ़ ने आज कस्टडी में लिया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने संदेही गुनहगार का नाम आकाश बताया है। उसे दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है। आकाश ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मुंबई से भागकर दुर्ग पहुंचा था। संदिग्ध की शिनाख्त मुंबई पुलिस द्वारा भेजे गए फोटो के आधार पर की गयी है। आकाश जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। उससे पूछताछ जारी है।

इस हमले में सैफ अली खान को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि सैफ की पीठ पर घाव में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा फंसा था। अगर यह टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसा होता तो उनको लकवा मार सकता था, लेकिन भगवान की कृपा से सर्जरी के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई।लीलावती हॉस्पिटल के डॉ. नितिन डांगे ने एक्टर की रीढ़ की हड्डी में लगे चाकू के टुकड़े को सर्जरी कर निकाल दिया है। उनकी हालत पर अपडेट देते हुए डांगे ने कहा कि सैफ अली खान के शरीर पर कुल छह चोटें आईं। इनमें से दो चोटें अधिक गंभीर थीं। अब सैफ अली ठीक हैं।इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदेही की फोटो जारी की थी, जिसके बाद आरपीएफ ने कार्रवाई की। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने बताया कि आकाश ने पहले अपना नाम राजेंद्र कोडोपे बताया था, लेकिन बाद में उसने अपना असली नाम बताया।इस घटना के बाद से सैफ अली खान के प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई थी। सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे। अब जब उनकी सर्जरी सफल हो गई है और वे ठीक हो रहे हैं, तो उनके प्रशंसकों में राहत की भावना है।