1000206743

पटना को राघोपुर से जोड़ने वाला कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल आज होगा जनता को समर्पित,76 साल बाद राघोपुर को मिलेगा सालभर का सड़क संपर्क…

खबर को शेयर करें
1000206743

Bihar/ Patna: बिहार को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार 23 जून को बहुप्रतीक्षित कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक पल के साथ राघोपुर दियारा इलाका अब सालभर पटना से सड़क मार्ग से जुड़ सकेगा। आज़ादी के 76 वर्षों बाद पहली बार इस क्षेत्र को स्थायी और सुगम सड़क संपर्क मिलने वाला है।

करीब 19 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 9.76 किलोमीटर लंबा गंगा नदी पर बना एक्स्ट्रा डोज केबल स्टे ब्रिज है, जिसकी चौड़ाई 32 मीटर है। पुल की डिज़ाइन को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के अनुसार तैयार किया गया है। डेक के नीचे लगाए गए मजबूत केबल्स इसे विशेष मजबूती प्रदान करते हैं। अब मानसून में पीपा पुल हटाने की आवश्यकता नहीं होगी और दियारा क्षेत्र के लोग पूरे वर्ष यात्रा कर सकेंगे।

इस पुल के चालू होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी बल्कि व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। पंसरिया चौक से जोड़ने वाले संपर्क पथ को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इससे गांधी सेतु पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और राजधानी पटना की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

इस परियोजना की कुल लागत लगभग 5000 करोड़ रुपये है। इसमें से 3000 करोड़ रुपये एशियन डेवलपमेंट बैंक से ऋण स्वरूप प्राप्त हुए हैं और 2000 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने खर्च किए हैं। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन का परिणाम बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक पुल नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव की आधारशिला है।