बिहार पुलिस में होगी इतने हजार सिपाहियों की भर्ती… जानें डिटेल्स
Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 लाख सरकारी नौकरियां देने का संकल्प लिया है, जिसके तहत पुलिस महकमे में 19 हजार 838 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में महिला उम्मीदवारों के लिए 6 हजार 717 पद आरक्षित हैं, जबकि 50 फीसदी पद बिहार के गृहरक्षकों के लिए आरक्षित हैं।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है।
इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.govt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न श्रेणियों के लिए पद आरक्षित हैं, जिनमें गैर-आरक्षित श्रेणी के लिए 7 हजार 935 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983 पद, अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए 3174 पद, अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए 199 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 3571 पद, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 2381 पद और पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए (बीसीडब्ल्यू) वर्ग के लिए 595 पद शामिल हैं।
चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा। यह भर्ती प्रक्रिया बिहार सरकार के 12 लाख सरकारी नौकरियां देने के संकल्प को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।