1000207614

लालू प्रसाद यादव लगातार 13वीं बार निर्विरोध बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष…

खबर को शेयर करें
1000207614

Azad Reporter desk: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह लगातार 13वीं बार है जब उन्हें इस पद पर निर्विरोध चुना गया है।

निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने अधिसूचना जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की कि लालू यादव के खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। 23 जून सोमवार को लालू प्रसाद यादव ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। मंगलवार को दोपहर 2 बजे नामांकन पत्रों की जांच की गई और दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम समय सीमा थी लेकिन किसी ने भी नामांकन नहीं भरा और ना ही लालू यादव ने अपना नाम वापस लिया।

इस स्थिति में निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी। अब उन्हें 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा जाएगा।

लालू यादव की यह लगातार 13वीं जीत है जिससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी में उनका नेतृत्व आज भी पूरी मजबूती से स्वीकार किया जाता है। RJD के कार्यकर्ता और नेता इस फैसले से बेहद उत्साहित हैं और इसे पार्टी के लिए एकजुटता का प्रतीक मान रहे हैं।