TOTO 52 5

दर्दनाक सड़क हादसे में 17 पुलिसकर्मी जख्मी, ट्रक से हुई टक्कर…

खबर को शेयर करें

Bihar: छपरा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। घटना उस वक्त घटी जब डेहरी ऑन सोन से सीवान जा रही पुलिसकर्मियों की बस को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। सभी जख्मी पुलिसकर्मी पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए तैनात किए गए थे।

ट्रक ने बस को मारी टक्करहादसा आरा-छपरा पुल पर हुआ, जहां एक बेकाबू ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई पुलिसकर्मी बेतरह जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।हादसे में बस चालक रमेश कुमार (35) की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।