WhatsApp Image 2024 12 27 at 12.26.43 PM

मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने की आत्मह,त्या, जाँच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करें

गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित फ्लैट में जम्मू-कश्मीर की मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह का श,व मिलने से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। 29 वर्षीय सिमरन, जिन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ कहा जाता था, अपनी दिलकश मुस्कान और आवाज़ से लाखों दिलों पर राज करती थीं। सोशल मीडिया पर उनके सात लाख से अधिक फॉलोअर्स थे, और उनके पोस्ट हमेशा जिंदगी का जश्न मनाने की प्रेरणा देते थे। लेकिन उनकी रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी सिमरन की सहेली ने दी, जो उनके साथ रहती थीं। उनकी मौ,त की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर है, वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत तमाम हस्तियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सिमरन का परिवार जम्मू में रहता है, जहां उन्हें बेहद प्यार और सम्मान मिला करता था। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, लेकिन सिमरन का जाना न सिर्फ रेडियो बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया के लिए भी एक बड़ी क्षति है।